आज कर रहा है मेरा मन।
उठूं और छू लूं मैं गगन।
पहुंचूं उस मंज़िल पर,
हो आकाश-अवनी का जहां मिलन।
न अधर खुलें न ही जिह्वा,
नयनों से बातें करें नयन।
हो जहां जीव स्वच्छंद विचरता,
न हो कोई लौकिक बन्धन।
और हो जिस बिन्दु पर,
आत्मा का परम में विलयन।
Monday, October 1, 2007
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment