Monday, March 17, 2008

ईमानदार प्रयास

बहुत बात करते हैं,
हम विकास की
भूख की, प्यास की
महिलाओं की,
दमित इच्छाओं की
हर दिन हर पल हर क्षण,
परिस्थितियों के बदलने
की आस करते हैं
पर हम स्वयं से एक प्रश्न करें ,
क्या हम कोई ईमानदार,
प्रयास करते हैं ?

No comments:

© Vikas Parihar | vikas