Tuesday, June 24, 2008

चंदू लाल के छंद

१) जमकर ब्लोगिंग कर रहे आमिर और अमिताभ

फ़िर भी इस से मिल रहा नहीं उनको कोई लाभ

उनको कोई लाभ क्यो नहीं मिल रहा जाने

काम धाम सब छोड़ कसे शाहरुख पारा ताने

शाहरुख ख़ुद में मस्त हैं नही रहते है कहीं थम कर

जिसको भी करना है करे उनकी बुराई जमकर





२) रंग जमा रहे सब जगह सैफ करीना साथ

खुल्लम खुल्ला घूमते ले हांथों मी हांथ

ले हांथों मे हाँथ हाय कैसी बेशर्मी,

एक तो तेवर मिर्च से और ऊपर से गर्मी

जाने कितने दिन चले उनका यह प्रेम प्रसंग

जब तक दोनों संग हैं तब तक ही है रंग



३) राम गोपाल वर्मा ने जब थी बनाई आग

आधी पिक्चर देख कर गयी सारी पब्लिक भाग

गयी सारी पब्लिक भाग और सब पीटें सर को

देते गाली रामू को सब लौटें घर को

फ़िर बनाएं शोले यह सपना देखें सुबह शाम

सुन कर उनकी बात यह सब बोलें बस हे राम

1 comment:

Udan Tashtari said...

सही है..बढ़िया.

© Vikas Parihar | vikas