Saturday, September 22, 2007

जीवन-पथ

जीवन-पथ पर बढ़ना सीखो।
संघर्षों से लङना सीखो।
डर तो है गहना कायर का,
नहीं किसी से डरना सीखो।
खङा अटल है पर्वत जैसे,
तुम भी वैसे अङना सीखो।
झूठ का ना दो साथ कभी तुम,
सच्चाई हो लक्ष्य तुम्हारा,
सच्चाई से जीना सीखो,
सच्चाई पर मरना सीखो।
दुनिया तुमको याद जो रखे,
कर्म कुछ ऐसे करना सीखो।
अपने दुःख को भूल भाल कर,
औरों के दुःख हरना सीखो।

No comments:

© Vikas Parihar | vikas